
धामपुर के ग्राम पांडली मांडू में राम परिवार संघ द्वारा किसान परिचर्चा कर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, धामपुर शुगर मिल के एम डी गौरव गोयल के पुत्र ईशान गोयल, अध्यक्ष सुभाष पांडे, गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह ने किसानों को संबोधित किया और किसानों को अच्छी गन्ना पैदावार लेने के तौर तरीके बताएं, खेतों की मिट्टी की जांच कर कर उसको स्वस्थ बनाने के तरीके बताए गए, जिससे सभी किसानों को अधिक पैदावार मिल सके और चीनी मिल को भी अधिक से अधिक गन्ना मिल सके, कार्यक्रम का संचालन आयोजक जितेंद्र चौधरी ने किया, राम परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को धामपुर मिल के प्रबंधक वर्ग द्वारा सोल उढाकर व राम परिवार की मूर्ति देखकर सम्मानित किया गया, इसी के साथ राम परिवार संघ द्वारा ईशान गोयल को अयोध्या में नवनिर्मित्र भव्य राम मंदिर की प्रतिमा भेंट की गई
राम परिवार संघ द्वारा अध्यक्ष सुभाष पांडे व गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह को विष्णु भगवान की कांस्य प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया, चौधरी धर्मपाल सिंह, रणजीत सिंह आदि ने भी गोष्टी को संबोधित किया और किसानों को बीज उपचार, ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई , गन्ना बोने से पहले समय खेत की जुताई करते समय ट्राइकोडर्मा का इस्तेमाल अवश्य करने की सलाह दी, उन्होने कहा कि गन्ना बीज उपचार 10 से 12 घंटे पानी में भिगोकर हेक्सा स्टॉप दवाई से उपचारित अवश्य करें इससे गन्ने में बीमारियों का प्रकोप भी नहीं होगा और जमाव अधिक होने से गन्ने की पैदावार बढ़ेगी, किसानों को अवगत कराया कि खेती में अधिक पैसा खर्च न करके कुछ तौर तरीके यदि हम बदल लें जैसे गहरी जुताई, हरी खाद देना ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई करना ,गन्ना बीज को पानी में भिगोकर 10 से 12 घंटे दवाई से उपचारित करना आदि विधियो को अपनाकर हम गन्ने की फसल को कीटो व रोगों से बचा सकते हैं, इस दौरान कार्यक्रम मे भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।