
धामपुर के एसबीडी महिला महाविद्यालय में गृहविज्ञान विभाग द्वारा चल रहे दो दिवसीय (हस्तशिल्प कला मेले) का आयोजन में वेस्ट मटेरियल से विभिन्न प्रकार के गृहउपयोगी सजावटी वस्तुओं से प्रर्दशन किया गया। छात्राओ द्वारा सजावटी वस्तुओ के निर्माण का उद्देश्य छात्राओं द्वारा उपलब्ध संसाधनो एवं कम मूल्यो में सृजनात्मकता का विकास करना है, जिससे वह भविष्य में स्वयं के लिए व अन्य लोगो को रोजगार उपलब्ध करा सके एवं आत्मनिर्भर बन सके। छात्राओं द्वारा व्यंजनो के फूड स्टाल भी लगाये गये। मेले के द्वितीय दिवस पर महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं ने मेले का अवलोकन कर व्यंजनो का लुत्फ उढ़ाया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० पूनम चौहान ने मेले के द्वारा छात्राओ के कार्य की सराहना करते हुए मेले के समापन की घोषणा की। मेले का आयोजन गृहविज्ञान विभाग की डा० कनक चौहान, डा० सुरभि शर्मा, डा० मिनाक्षी एवं श्रीमती मीनू शर्मा द्वारा किया गया। छात्राओं में अंशिका वर्मा, सफिया, जिया सैनी, वसा परवीन, नौसीन, उजमा, तानिया, राशि चौहान, अर्चना तोमर, आदि ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया