बिजनौर में मुख्य विकास अधिकारी पर निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव का शोषण करने का आरोप लगा है निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने सचिव को ना सिर्फ थप्पड़ जड़े बल्कि उठक बैठक भी लगवाई, मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई
निरीक्षण के दौरान खामी मिलने पर जड़ दिये थप्पड़
हड़ताल पर बैठे ग्राम पंचायत सचिद दीपेंद्र कुमार ने बताया कि वह नजीबाबाद की ग्राम पंचायत रामपुर चाथा में तैनात है, जहां बीते दिन सीडीओ पूर्ण बोरा ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया था, उसने बताया कि सीडीओ को ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में थोड़ी कमी मिली तो उसने सभी कमियां दूर करने की बात कही, पंचायत सचिवालय में बनी पुस्तकालय में पुस्तक कम मिलने की बात कहकर सीडीओ ने उससे कान पकड़ने और उठक बैठक लगाने को कहा, उसने कान पकड़े लेकिन रीढ़ की हड्डी में परेशानी की वजह से उसने उठक बैठक लगाने से मना कर दिया, फिर सीडीओ ने उससे मुर्गा बनने को कहा और मना करने पर उसे थप्पड़ मारे, उस समय वहां स्टाफ और गांव वाले भी उपस्थित थे।दीपेंद्र ने कहा कि बहुत अपमानित महसूस कर रहा है और उसका मन आत्महत्या करने को कर रहा है, पंचायत सचिव ने विकास भवन परिसर में धरना देते हुए पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र सौंपा और कार्यवाही कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की, इस मामले की वीडियो भी वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई|