अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजनौर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने चोरों के पास चोरी के 11 दो पहिया वाहन बरामद किए, साथ ही तीन शातिर चोरों को अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार किया गया, बता दें कि बिजनौर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजनौर की चांदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान जलीलपुर रवाना रोड स्थित जंगल में बने पुराने सत्संग भवन की घेराबंदी कर अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने चोरों के पास से 10 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी बरामद की है, पुलिस ने तीनों शातिर चोर पवन, गजेंद्र और हिमांशु को अवैध शस्त्रों के साथ धर दबोचा, एसपी ग्रामीण राम अर्ज द्वारा प्रेस वार्ता कर इस घटना का खुलासा किया