
चांदपुर में एक बेटे द्वारा अपनी ही मां को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है, बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव लेनपुरी निवासी देवेंद्र सैनी का अपनी मां समुन्द्रा देवी के साथ बीती रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, झगड़े में देवेंद्र सैनी द्वारा अपनी मां समुन्द्रा देवी के सिर में डंडा मार दिया गया, जिसमें समुन्द्रा देवी की चोट लगने से मौत हो गई, सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया व प्रभारी निरीक्षक चांदपुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और पुलिस ने आरोपी बेटे देवेंद्र सैनी को हिरासत में ले लिया, वहीं भाई जयराम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है