
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा जनपद में नशीले पदार्थों के क्रय विक्रय आदि करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत नशीले पदार्थों का प्रयोग करने वाले लोगों को नशे से छुटकारा दिलाने हेतु नया सवेरा अभियान की शुरुआत की गई, जिसके तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ग्रामीण पुलिस क्षेत्राधिकारी चांदपुर सुनीता दहिया के कुशल पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए टीम गठित की गई, टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कस्बा चांदपुर के धनोरा फाटक के पास से हरदोई जिले के रहने वाले राजन उर्फ राजू शर्मा को गिरफ्तार किया गया जो हाल ही में थाना चांदपुर के मोहल्ला सराय रफी का रहने वाला है, पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर भारी मात्रा में अवैध गांजा, भांग के गोलिया, नशीले पदार्थ बनाने में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार के पेपर व पेपर स्टिक, नशीला पदार्थ तथा विक्रय किए गए नशीले पदार्थ से प्राप्त ₹12600 बरामद किए, आरोपी को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सतीष कुमार राय, उपनिरीक्षक सुमित राठी, जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजेश , गजेंद्र, पुष्पेंद्र , अमित कुमार आदि शामिल रहे