
स्योहारा में कांवर यात्रा के दौरान नगर व क्षेत्र में चल रही चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखते हुए बेखौफ चोरों ने बीती रात ठाकुरद्वारा मार्ग स्थित एक किराने की दुकान पर हाथ साफ करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला, बता दें कि ठाकुरद्वारा मार्ग पर स्थित दुकान स्वामी ने जब सुबह दुकान खोली तो पता चला कि उसकी दुकान के पिछले शटर को तोड़कर अज्ञात चोर उसकी दुकान से नकदी सहित सामान पर हाथ साफ कर ले गए हैं, जिसकी सूचना पीड़ित दुकान स्वामी ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज मान चंद ने मौके का मुआइना करते हुए चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है, जबकि दूसरी तरफ हर रोज आलाधिकारियों के दोरो व कांवर यात्रा को लेकर सतर्क पुलिस व्यवस्था के बीच चोरी हों जाने के बाद अन्य व्यापारियों में खोफ का माहोल बना हुआ है।