
32 यूपी बटालियन धामपुर के कमान अधिकारी के दिशा निर्देशन एवं आर एसपी इंटर कॉलेज के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने वर्षा जल संचयन विषय पर अपना एक प्रोजेक्ट तैयार किया तथा वर्षा का जल संचय करके उसका उपयोग विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है इस विषय पर प्रकाश डाला, कैडेट्स ने वर्षा के जल की उपयोगिता से समाज को जागरूक किया, इसके अतिरिक्त वर्षा जल संचयन विषय पर एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रतिभाग भी किया, जिसमें प्रथम स्थान पर कैडेट शीतल, द्वितीय स्थान पर कैडेट जस्सी तथा तृतीय स्थान पर कैडेट दिशा रही, इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, वरिष्ठ जीव विज्ञान अध्यापक कांताप्रसाद पुष्पक, कार्यालय अधीक्षक सत्यदेव त्यागी, अंडर अफसर सुधांशु, कैडेट मोहसीन, कैडेट शीतल, कैडेट अनुराधा, कैडेट जस्सी, कैडेट दिशा, कैडेट सुजीत, कैडेट आदि उपस्थित रहे