चांदपुर तहसील क्षेत्र के गांव जौनपुर ककराला निवासी एक विवाहिता का शव ईख के खेत में मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया, बताया जा रहा है कि महिला सुबह के समय घर से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए निकली थी, दोपहर तक घर नहीं पहुचंने पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने महिला को ढूंढना शुरू किया, तभी ग्रामीणों को महिला का शव ईख के खेत में पडा मिला, महिला का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया मौके पर भारी तादाद में ग्रामीण जमा हो गए, स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी, मौके पर पहुंची ने मामले की जांच पड़ताल की, बता दें कि मृतका 27 वर्षीय महिला कुमकुम पत्नी सुनील कुमार 2 बच्चों की मां है और मृतका का पति हरिद्वार में रहकर काम करता है, महिला का शव गांव के ही जगदीश पुत्र प्रवीन के ईख के खेत में मिला है, ग्रामीणो ने महिला की हत्या की आषंका जताई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है