1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शासन के आदेश पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जगह जगह कैम्प लगाकर कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया, बिजनौर नगर पालिका में आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए कोविड वैक्सिनेशन कैंप में स्वास्थ्य विभाग की महिला स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोविड वैक्सीन की पहली, दूसरी और बूस्टर डोज लगाई गई, नगर पालिका में लगाए गए कैम्प में तकरीबन 100 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली दूसरी और बूस्टर डोज लगाई गई, सरकार की और से 1 जुलाई से 31 जुलाई तक बूस्टर डोज सहित पहली और दूसरी डोज कैम्प में लगाई जाएगी, हाल ही में बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोगो को निजी अस्पताल में जाकर डोज का शुल्क जमा करना पड़ रहा था, लेकिन संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत कैम्प में निःशुल्क कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है, जंहा लोग पहुंच कर वैक्सीन लगवा रहे हैं।