
राजस्थान में एक दलित समाज के मासूम बच्चे की शिक्षक की पिटाई से मौत हो जाने के बाद अब बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, बता दें कि राजस्थान के जिला जालोर के ग्राम सुराणा में अनुसूचित जाति के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल को प्यास लगने पर पानी से भरे मटके को छूने पर मनुवादी विचारधार के अध्यापक छैल सिंह द्वारा छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे समस्त दलित समाज में रोश व्याप्त है, कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राजस्थान सरकार इस घटना तथा राज्य में दलितों पर हो रहे अत्याचारों की पूर्ण जानकारी होते हुए भी कोई ठोस कदम नही उठा रही है, जिसके तहत ही बहुजन समाज पार्टी बिजनौर ईकाई ने इस अपराध की घोर निंदा करते हुए महामहिम राश्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रषासन को सौंपा, कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि इंद्र कुमार मेघवाल के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकार नौकरी तथा एक करोड़ की सहायता राषि और अध्यापक छैल सिंह को फांसी की सजा दिलाई जाये, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौपंा, इस दौरान मुख्य मंडल प्रभारी घनीराम सिंह, मंडल प्रभारी दीपक कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर, जिलाउपाध्यक्ष नाजिम अहमद अल्वी सहित बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहें