
धामपुर में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान का दिवस का आयोजन किया गया, समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुना गया और सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्देष भी दिये गये, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की शिकायते सुनी गई, बता दें कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 104 शिकायते दर्ज कराई गई, जिनमें से 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी किया गया, शेष समस्याओ के त्वरित निस्तारण के लिए डीएम एसपी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये गये, साथ ही जिलाधिकारी उमेष मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा तहसील परिसर में पौधारोपण किया गया और सभी को पौधारोण करने के लिए जागरूक कर किया गया, इस दौरान उपजिलाधिकारी मनोज कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ओमवीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।