शेरकोट में दो दिन से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, बता दें कि क्षेत्र के ग्राम पालकी एमन निवासी सोनू पुत्र मुखराम अपने घर से दो दिन पहले जंगल जाने को कहकर गया था, देर षाम घर न लौटने पर परिजनों ने युवक को काफी तलाश किया था, लेकिन युवक का कही पता नही चल पाया, जिसके बाद कुछ किसान अपने जंगल में काम करने गये थे उसी दौरान उन्होंने एक व्यक्ति का षव पेड़ पर लटका देखा, जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, बताया जा रहा है कि मृतक की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी जिसके एक बच्चा है, घटना की सूचना पर एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, सीओ इंदु सिद्धार्थ ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।