
धामपुर में निर्जला एकादशी के मौके पर योगेश रस्तौगी उर्फ बाबू भैया द्वारा लोगों को ठंडे शर्बत का वितरण किया गया, बता दें कि रस्तौगी परिवार द्वारा एक महीने से लगातार शिविर लगाकर लोगों को ठंडे पानी का वितरण किया जा रहा है, जिसके तहत ही निर्जला एकादशी पर रस्तौगी परिवार के सभी सदस्यों ने आम जनों को भीशण गर्मी से राहत देने हेतु षिविर लगाकर सभी ठंडे शर्बत का वितरण किया, इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी योगेश रस्तौगी बाबू भैया ने कहा कि निर्जला एकादशी पर शिविर लगाकर लोगों को शर्बत वितरण करना एक जन कल्याणकारी कार्यक्रम है जिससे आम जनों को भी राहत मिलती है, भीशण गर्मी में षर्बत पीकर आम जनों ने भी काफी राहत महसूस की, इस दौरान रस्तोगी परिवार के सभी सदस्य रवि रस्तोगी, विरेंद्र रस्तोगी, यश रस्तोगी, सुरेश रस्तोगी, नरेश रस्तोगी, बालकिशन रस्तोगी, करन सिंह, सुशील गौस्वामी, सुषील रस्तौगी, षोभित सैनी, अर्जुन सैनी, जादू वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।