
अफजलगढ़़ में मुरादाबाद में स्थित दिल्ली मार्ग पर कई वर्ष पुराने गुरुद्वारे पर बुल्डोजर चलाकर तोड़े जाने से सिख समुदाय में भारी रोष व्याप्त है, जिसको लेकर कोतवाली प्रांगण में क्षेत्र के सिख समुदाय के लोगो ने एकत्र होकर कोतवाल मनोज कुमार सिंह को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपा, जिसमे बताया गया कि मुरादाबाद में गुरूद्वारा गुरु नानक दरबार स्थित दिल्ली रोड पर करीब 80,90 वर्ष पुराना गुरुद्वारा है जिसपर बुल्डोजर चलाकर उसे तहस नहस किया गया है, जिससे सिख समुदाय में रोष है, उन्होंने राष्ट्पति, मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कोतवाल मनोज कुमार सिंह को सौपकर गुरुद्वारे के पुनः निर्माण व बुल्डोजर चलाने में सम्मिलित लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है, इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह, अजमेर सिंह, विक्रम सिंह, कुलविंदर सिंह, गुरमुख सिंह, तलविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, अवतार सिंह तथा जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे।