
स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर महिपत में आतंक का पर्याय बन चुके वहां घूम रहे गुलदारों में से एक मादा गुलदार का शव गांव स्थित तालाब किनारे पड़ा मिला, जिसके बाद गांव में देशात का माहौल पैदा हो गया, बता दें कि गुलदार आये दिन किसी व्यक्ति या फिर जानवरों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुके हैं, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई और कार्यवाही की मांग की गई, जिसके बाद गुलदार का शव गांव मेे पड़ा मिला, जिसकी सूचना पर पहुंचे वन रक्षक अनिल कुमार, वन दरोगा राधेश्याम आदि ने शव को पीएम के लिए भेज दिया, आशंका लगाई जा रही है कि किसी अन्य जानवर से लड़ाई में इस मादा गुलदार की जान गई है।