
अफजलगढ़ मेें हरिद्वार-काषीपुर नेषनल हाईवे पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक रोडवेज और टूरिस्ट बस की टक्कर हो गई, इस हादसे के बाद टूरिस्ट बस मेें आग लग गई, जिसमें बस मेें सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, बता दें कि टूरिस्ट बस नेपाल बॉर्डर के तिकोनिया से लुधियाना जा रही थी, जिसमें लगभग 22 लोग सवार थे, गांव शिवपुरी के पास टूरिस्ट बस के आगे चल रही नैनीताल डिपो की रोडवेज बस एक बैलगाड़ी से टकरा गई, जिसमंे बैल की मौत हो गई, जबकि बैलगाड़ी चालक जिक्रीवाला निवासी गणेष कुमार घायल हो गया, इसी दौरान पीछे चल रही टूरिस्ट बस की रोडवेज बस से टक्कर हो गई, चालक ने बस को बचाने के प्रयास मेें हाईवे पर उतार दिया, हादसे के बाद बस से सवारियों को उतारा जा रहा था तभी षॉर्ट सर्किट के कारण बस मेें आग लग गई, सभी यात्री सकुषल बच गये लेकिन जालंधर निवासी 25 वर्षीय हर्शदीप गंभीर रूप से झुलस गया, इस घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची, जहंा बमुष्किल आग पर काबू पाया गया, पुलिस ने बैलगाड़ी चालक और हर्शदीप को सीएचसी मेें भर्ती कराया, जहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, मौके पर एसएसआई दिनेष कुमार शर्मा , चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एड, पूर्व चेयरमैन जावेद विकार, बसपा नेता समाजसेवी शेख मौहम्मद जैद, अफजाल अंसारी आदि घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली|