
अफजलगढ़ में ईदुल फितर का त्यौहार आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया गया, ईदगाह पर ईद की नमाज शांतिपूर्वक मौलाना अशफाक कासमी ने तकरीर कर अता कराई जिसमे हजारो नमाजियो ने सवेरे 8 बजे ईदगाह में पहुंचकर ईद की नमाज पढ़ी और देश की खुशहाली व अमन शांति के लिए दुआ की, इस मौके पर हिन्दू भाईयो की ओर से मुस्लिम भाईयो का स्वागत किया गया ओर गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई, वही नगर पालिका चेयरपर्सन शहाना सलीम अंसारी, ईओ कौशल कुमार की ओर से ईदगाह पर समुचित साफ-सफाई व पानी की उचित व्यवस्था की गई, पूर्व विधायक अफजलगढ़ शेख सुलेमान, चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन जावेद विकार, समीम अहमद अंसारी, सभासद कलवा कुरैशी, वसीम अंसारी, अफजाल अंसारी, पूर्व सभासद डॉ शाहिद हुसैन, सभासद दिलशाद ठेकेदार, सूफी कदीरा, शेख निजाम, जावेद सैफी तथा नजाकत कुरैशी आदि ने नमाजियों से गले मिलकर ईदुल फितर की मुबारकबाद दी, वही सुरक्षा की दृष्टि से तहसीलदार धामपुर कमलेश कुमार, कोतवाल मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व मे भारी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहा, इस मौके पर एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा, कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार, कांस्टेबल राहुल चौधरी, कांस्टेबल सनोज चौहान, नगरपालिका कर्मचारी बृजमोहन सिंह, रोबिन सिंह, विरेन्द्र गुप्ता, रोहिताश पंवार, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, भीम सिंह रावत, सत्यप्रकाश पंवार, अनील विश्नोई, आकाश अग्रवाल तथा राजवीर पंवार आदि मौजूद रहे।