
धामपुर मेें ईद-उल-फितर का त्यौहार शांतिपूर्वक और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, हजारों लोगों ने कौम और देश की शांति के लिए नमाज अता की, बता दें कि नगीना रोड स्थित ईदगाह पर हजारों मुस्लिमों ने सुबह 8 बजे ईद की नमाज अदा की, शहर इमाम मुफ़्ती कमर कासमी के नेतृत्व में हजारों मुस्लिमों ने कौम और देश की तरक्की के लिए दुआ की, इस मौके पर नगर कल्याण समिति, बहुजन समाज पार्टी आदि की ओर से नमाजियों के लिए शिविर भी लगाये गये, जिसमें नरेंद्र गुप्ता, मास्टर अख्तर उल्ला, विजय अग्रवाल, सतवंत सिंह सलूजा, पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान, नगीना सांसद गिरीश चंद, बसपा जिलाउपाध्यक्ष नाजिम अहमद अल्वी, नसीम राणा, लाल बहादुर, हाजी कलाम अंसारी, अरमान अली, सलाउद्दीन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष महमूद हसन कस्सार, पूर्व सांसद यषवीर सिंह धोबी, वीरेंद्र रस्तौगी, योगेष रस्तौगी आदि लोगों ने मुस्लिम भाईयों को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी, सुुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से कोतवाल माधों सिंह विष्ट, सहित पुलिस बल भी मौजूद रहा, सभी ने शांतिपूर्वक ईद का त्यौहार मनाकर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की