
धामपुर में शस्त्र विद्या के महान ज्ञाता भगवान परशुराम जी का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया, इस दौरान निकाली गई विशाल शोभायात्रा में शामिल विप्र बंधुओं ने भजनों के जयकारों से निर्धारित मार्गाे को भक्ति मय बना दिया, शोभा यात्रा का मार्ग में अनेकों स्थानों पर पुष्प वर्षा मिष्ठान प्रसाद वितरण एवं आरती उतारकर अभूतपूर्व स्वागत भी किया गया, सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी फोर्स शोभायात्रा में तैनात रहा, जिसमें महिला कांस्टेबल भी शामिल रही, नगर के मोहल्ला गुजराती यान स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित भगवान परशुराम दिवस का शुभारंभ मंदिर परिसर में स्थापित परशुराम जी की मूर्ति को मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत स्नान कराकर किया गया, स्नान उपरांत मूर्ति को नवीन वस्त्र ग्रहण कराए गए, इसके बाद शोभा यात्रा का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथियों के रूप में सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद चंद शर्मा, स्वास्थ्य तथा समाजसेवी जितेंद्र शर्मा बबलू, सुबोध कुमार शर्मा, तथा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट आदि ने नारियल भंजन कर किया, कार्यक्रम प्रभारी नवचेतन शर्मा एवं विवेक शर्मा मोनू के निर्देशन एवं गुरु हरिओम शर्मा के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा मेें ढोल नगाड़ों के साथ भगवान गणेश , शंकर , भगवान परषुराम आदि सहित अन्य झाकियां भी शामिल रही, इस दौरान संजीव शर्मा , अनिल शर्मा , ईष्वर चंद शर्मा , कमल भारद्वार, मनोज कात्यान, उशा शर्मा , पल्लवी शर्मा , दीपांशु शर्मा , कनुप्रिया शर्मा , आदि सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे