धामपुर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्षन किया और मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर को सौंपा, लोक षक्ति के कार्यकर्ताओं ने आवारा पशु एवं जंगली जानवरों द्वारा किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं उनसे निजात दिलाने, बिजली कटौती को लेकर भी किसानों ने अपनी समस्या से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया, साथ ही अन्य कई मांगों को लेकर भी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन देने वालों में जितेंद्र कुमार, अरुण कुमार, घनश्याम सिंह पांडे, भूपेंद्र सिंह, विजयपाल सिंह, संतोष कुमार, लोकेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, जगदीश सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।