
उत्तर प्रदेश सरकार मेें बेसिक शिक्षा विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया जहां सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी पाई गई तथा निरीक्षण के दौरान बच्चों को मेस में खाना खाते हुए पाए जाने पर उन्होंने बच्चों से भोजन की गुणवत्ता स्थानीय सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जिस पर बच्चों द्वारा संतोषजनक रूप से सभी चीजों का उपलब्ध होना बताया गया, इसके बाद राज्य मंत्री संदीप सिंह कम्पोजिट विद्यालय में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उनका जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया, इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये, इसके पश्चात् मंत्री जी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई तथा दिव्यांगजनों को निशुल्क ट्राई साइकिल का वितरण, मां दुर्गा महिला प्रेरणा माइक्रो एंड इंटरप्राइजेज संस्थान के संचालकों को पुष्टाहार उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए ₹90 लाख का चैक तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चैक का वितरण भी किया गया।
मंत्री द्वारा ग्राम चौपाल कार्यक्रम के दौरान ग्राम धर्म नगरी में जिला प्रशासन द्वारा कराए गए विकास एवं राजस्व कार्याे पर बिंदुवार सत्यापन किया गया, सत्यापन के दौरान सभी ग्रामवासियों द्वारा कार्यों की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी द्वारा किया गया, इस अवसर पर सदर विधायिका सूची चौधरी, नहटौर ओम कुमार, बढ़ापुर सुशांत सिंह, जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी के पी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ प्रवीण रंजन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे साथ ही स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री संदीप सिंह जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल मेें सुविधाओं की जानकारी ली, और अस्पताल मेें भर्ती मरीजों से बात चीत कर उनका हाल चाल पूछा।