
बीती 19 अप्रैल को नगीना थाना क्षेत्र से एक माह की बच्ची की अपहृत बच्ची को पुलिस ने सकुषल बरामद कर लिया है, बता दें कि बच्ची अपने माता पिता के साथ सोयी थी और उसके नाना ने ही अपनी प्रेमिका को बच्ची को 50 हजार रूप्ये मेें बेच दिया था, परिजनों ने पुलिस को बच्ची की गुमषुदगी दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्ची के नाना को गिरफ़्तार कर लिया था लेकिन बच्ची की बरामदगी नही हुई थी, अब पुलिस ने बच्ची को अपने पास रखने वाले दो लोगों को भी गिरफ़्तार कर बच्ची को सकुषल बरामद कर लिया है और उसके परिजनों को सौंप दिया है, परिजनों को पाकर परिजन भी बेहद खुश है|