स्योहारा में नहर में नहाने गया विकलांग युवक पानी में डूब गया, हालाँकि स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को देर रात तक काफी तलाश किया गया लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका, बता दें कि स्योहारा थाना क्षेत्र का रहने वाला 38 वर्षीय ब्रजपाल उर्फ बिरजू पुत्र पप्पू अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ भैंसा बुग्गी से जंगल को गया था, जंगल से लौटते समय बिरजू भैंसा बुग्गी में लगे अपने पशुओं को नहलाने के लिए नूरपूर मार्ग स्थित सरकड़ी की नहर में पशुओं के साथ पानी मे उतर गया, बताया जा रहा है कि नहर में पानी के तेज़ बहाव के चलते बिरजू पानी मे डूब गया, जिसके बाद चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बिरजू को नहर में तलाश करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे, घटना की सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बिरजू को तलाश करने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली, इस घटना के बिरजू के परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है|