
स्योहारा मेें डयूटी से लौट रहे सिपाही के साथ समुदाय विशेष के युवकों ने मारपीट की, जिससे सिपाही गंभीर घायल हो गया, बताया जा रहा है कि बुढ़नपुर रोड से ईद की नमाज की ड्यूटी कर एक सिपाही थाने वापास आ रहा था जो कि एक सड़क दुर्घटना मेें घायल हो गया था, जिसके बाद एक ही बाइक पर सवार होकर तीन युवकों ने सिपाही के साथ अभद्रता और मारपीट की, जिससे सिपाही गंभीर घायल हो गया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही को स्थानीय सीएचसी मेें भर्ती कराया, और त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।