
शेरकोट मेें अपने ही साडू को चाकू से गोदकर मारने का मामला सामने आया है, जिसके बाद क्षेत्र में भी दहशत फैल गई, मामला थाना क्षेत्र के मौहल्ला कोटरा का है, जहां शहजाद और शमशाद आपस मे साढू है और दोनों का ही मकान आसपास ही है, शहजाद ने उसकी पत्नी पर शक के चलते अपने ही साढू को मौत के घाट उतार दिया, बता देें कि शहजाद को शक था कि उसकी पत्नी अपने जीजा के घर आया जाया करती थी, और आरोप है कि अपने घर के रूप्ये वो शमशाद को दे देती है, जिसके चलते स्वाभाविक आक्रोश के आधार पर शक के चलते शहजाद ने अपनी ही साढू शमशाद को चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद आस पास के लोग शमशाद को लेकर अस्पताल ले गये, जहां रास्ते मेे ही उसने दम तोड़ दिया, वहीं पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली , और शव को कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी शहजाद को गिरफ़्तार कर लिया, साथ ही आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया