
स्योहारा थाना क्षेत्र में दहेज लोेभियो द्वारा एक विवाहिता को जलाकर मारने का प्रयास किया गया, विवाहिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, बता दें कि ग्राम सत्तो नंगली निवासी महेंद्र सिंह ने 6 वर्श पूर्व हिंदू रीति रिवाज के साथ ग्राम हरौली निवासी कुल्वेंद्र के साथ अपनी बेटी की षादी की थी, आरोप है कि ससुराल वाले पिछले तीन वर्शों से लगातार दहेज की मांग कर रहे थे, जिसके चलते ही उन्होंने विवाहिता को जलाकर जान से मारने का प्रयास किया, आस पड़ोस के ही लोगों ने विवाहिता के मायके वालों को इस मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मायके वालों ने घर पहुचंकर पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद विवाहिता को गंभीर हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, वहीं पुलिस ने भी मामले की जानकारी ली|