अफजलगढ़ थाना क्षेत्र मे पुलिस कर्मियों से इंसास राइफल लूट के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट सहित एनएसए की कार्यवाही शुरू की, बता दें कि अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भूतपुरी तिराहे पर बीती 29 दिसम्बर देर रात भूतपुरी तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मी ललित कुमार, होमगार्ड भीम सिंह से मारपीट कर पुलिस कर्मी ललित कुमार से एक इंसास रायफल मय मैगजीन लूटकर दो बदमाष फरार हो गये थे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, मामला संज्ञान में आती ही पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए काशीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले रहमान को 30 दिसंबर और हैदर 31 दिसंबर को गिरफ़्तार कर लिया था साथ ही लूटी गई रायफल मय कारतूस भी बरामद कर ली गई थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देश पर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए अफजलगढ़ कोतवाल मनोज कुमार सिंह को आवश्यक निर्देश दिए गये थे, जिसके बाद एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, अफजलगढ़ सीओ सुनीता दहिया के निकट पर्यवेक्षण में थाना अफजलगढ़ पुलिस को अनुमोदित कराकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 83/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया, साथ ही आरोपियों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति की जांच कराकर जब्तीकरण व ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की जायेगी।