
एक तरफ सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है तो वही दूसरी ओर यातायात के नियमों का पालन न करने पर सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे ही एक सड़क हादसे में 4 लोग उस वक्त घायल हो गए जब चारों लोग यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शराब के नशे में एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, मामला स्योहारा थाना क्षेत्र के नूरपुर रोड का है, जहां ग्राम सदाफल के पास बीती रात 4 लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे कि अचानक उनकी बाइक आगे जा रही बैलगाड़ी के पीछे जा घुसी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा पहुंचाया, घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।