
स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मखनपुर के पास नहर में अज्ञात व्यक्ति शव तैरता हुआ मिला, जिससे आस पास के क्षेत्र में सनसनी फेल गई, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, बता दें कि ग्राम मखनपुर के पुल पर नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव झाड़ियों में फंसा हुआ देखा गया, नहर के पुल पर घूम रहे गांव के बच्चों ने शव को झाड़ियों में फंसा देखा ग्रामीणों को सूचना दी, ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला, मृतक की पीठ पर चोट के निशान भी मिले है, आषंका लगाई जा रही है, कि इस व्यक्ति की मौत मौत छह-सात दिन पूर्व हुई है, पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई, फिलहाल पुलिस ने षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।