
उत्तर प्रदेश विधानपरिषद सदस्य यानी एम एल सी के चुनाव को लेकर बिजनौर में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतेजाम किये हैं, सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बिजनौर ज़िले में 12 बूथों पर मतदान होगा, बता दें कि बिजनौर ज़िले में सुबह 8 बजे से एमएलसी चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है, वोटिंग शाम 4 बजे तक चलेगी, एमएलसी यानी विधान परिषद के लिए मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर चुनाव हो रहा है, मुरादाबाद-बिजनौर भाजपा उम्मीदवार सत्यपाल सैनी व समाजवादी पार्टी से अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय मलिक उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे है, बिजनौर में दो नगर पालिका चाँदपुर व नगीना में बूथ बनाए गए हैं जबकि 10 बूथ ब्लॉक पर बनाये गए है, जंहा पर ज़िले भर के 2978 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, हर मतदान केंद्रों पर पैरा मिलेट्री फोर्स के साथ साथ यूपी पुलिस व महिला कॉस्टेबल की ड्यूटी भी लगाई गई है, सुरक्षा व्यवस्था के भी चाक चौबंद इंतजाम है, सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए निगरानी रखी जा रही है, वंही मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए एसपी डाक्टर धर्मवीर सिंह का कहना है कि हर बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है हर बूथ पर 30 से ज्यादा पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात है, डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।