
नगीना में चैत्र नवरात्र का पावन पर्व शुरू हो गया है, देवी मां के नौ रूपों की पूजा अर्चना का सिलसिला शुरू हो चुका है, नवरात्र के 9 दिनों तक भक्तजन देवी के मंदिरों में बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ पहुंच रहे हैं, इसी के चलते नगीना के रामलीला तिराहे पर स्थित काली मंदिर आश्रम में सुबह से श्रद्धालुओं का मंदिर में पूजा अर्चना का कार्यक्रम चलता रहा, बता दें कि आज से चैत्र नवरात्रों का शुभारम्भ हो चुका है और श्रृद्धालुओं ने भी पहले नवरात्र पर मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना शुरू कर दिया है, श्रद्धालुओं ने पूजा मैं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और माता आशीर्वाद प्राप्त किया, आश्रम के महंत बाबा बालक नाथ बताते हैं कि जो कोई भी यहां आकर सच्चे मन से मन्नत मांगता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।