
अफजलगढ़ के फूलताल फार्म स्थित श्रीसत्यनारायण सिद्ध बली आश्रम पर आयोजित ऐतिहासिक मेले का पूजा- अर्चना के साथ विधिवत शुभारम्भ किया गया, परंपरागत 58वें विशाल मेले के मुख्य पर्व का क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने विधि- विधान पूर्वक पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया, इस अवसर पर मेला व्यवस्थापक खेल सिंह राजपूत तथा डा. संदीप गोयल सहित मेला आयोजन समिति के अन्य पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया, बता दें कि गांव चौहड़वाला के निकट फूलताल में श्री सत्यनारायण सिद्धबली आश्रम एक ऐसा प्राचीन सिद्ध स्थल है जहां दीर्घकाल से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती आई है, मेला स्थल पर भारी संख्या में खेल खिलौनों, मिठाई, सौन्दर्य प्रसाधन सहित अन्य प्रकार की दुकानें लगाई गई, बच्चों के मनोरंजन के लिए सर्कस, नाव, झूलें, रेलगाड़ी तथा काला जादू के शो का संचालन भी किया गया, इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार, मेघनाथ सिंह, प्रधान नितिन चौहान, मितान सिंह, युवा भाजपा नेता संदीप चौहान, अक्षय प्रताप सिंह, सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।