
रेहड़ में क्षेत्रीय किसान संगठन व भारतीय किसान यूनियन ने वन विभाग को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी आठ मांगो को एक माह एक भीतर पूरा करने की मांग की हैं, बता दें कि अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज के केहरीपुर जंगल स्थित रेंज कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व क्षेत्रीय किसानों ने बैठक करतें अपनी विभिन्न मांगो को वन विभाग के समक्ष रखा, भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष दर्शन सिंह फौजी ने बताया कि वन्यजीवों द्वारा नष्ट की गयी फसलों का मुआवजा, वन क्षेत्र से लगे नाले का पक्का निर्माण कराने, वन क्षेत्र से 500 मीटर के दायरे तक लैंटाना ग्रैब्स की कटाई, गुलदारो को पकड़ कर वन क्षेत्र में छोड़ने, हाथी को खेतों में आने से रोकने के लिये प्रभावी उपाय, वन क्षेत्र की सीमा पर पक्की दीवार बनाने, जंगली जानवर द्वारा हमले करने पर पीड़ित को उत्तराखंड के समान मुआवजे दिलाने को लेकर मांग पत्र डीएफओ डॉ अनिल कुमार पटेल को सौपा, इस दौरान भाकियू के मंडल अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह, चौधरी विजेन्द्र सिंह, दर्शन सिंह फौजी, राजकुमार चौहान, वीरेन्द्र सिंह, राणा सिंह, सुखदेव सिंह आदि दर्जनो किसान उपस्थित रहें।