
धामपुर के एसबीडी महिला महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय में मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का आयोजन एवं निर्देशन डॉ नेहा बंसल ने किया, कार्यक्रम में छात्राओं ने जीएसटी, स्वच्छ भारत, बैंक, एटीएम, फाइनेंस, बेरोजगारी आदि पर मॉडल एवं पोस्टर बनाये, प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्य प्रो अर्चना सिंह ने किया, प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने द्वारा बनाये मॉडल तथा पोस्टर के उद्देष्यों की संक्षेप में व्याख्या की, प्रतियोगिता का निर्णय महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अर्चना सिंह एवं हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ पूनम चौहान द्वारा किया गया, जिसमें प्रथम स्थान बीकॉम तृतीय वर्ष की शिरीन , द्वितीय स्थान की बीकॉम की परि अग्रवाल, तृतीय बीकॉम प्रथम वर्ष की मुस्कान सहित आदि छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया, प्रतियोगिता का अवलोकन डॉ अदिति सिंधु, डॉ रेनू चौहान, डॉ पूनम रानी, डॉ रेनू सिंह, डॉ संजू, सारिका, कु मोनिका ने किया, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अर्चना सिंह ने छात्राओं के कार्य को अवलोकित करने के पश्चात् छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भविष्य में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिये, तभी अपने भविश्य को उज्जवल बनाया जा सकता है, इसलिए सही मार्गदर्षन और सत्त प्रयास आवश्यक है।