
बिजनौर की स्वाट टीम और हल्दौर पुलिस टीम ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगा चोरी का ट्रक बरामद किया है, दरअसल गिरफ्तार हुए अभियुक्तों द्वारा बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र से एक ट्रक चोरी कर लिया गया था, जिसके बाद पुलिस सरगर्मी से चोरों की तलाश में जुटी हुई थी, वही हाल ही में हलदौर थाना क्षेत्र से भी एक ट्रक चोरी हुआ था जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी, बीती रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने प्रमोद और गुलशन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से नगीना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रक को बरामद कर लिया गया है, गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो तमंचे मय जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जबकि इनका एक साथी मोबीन पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।