
बिजनौर में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस बल के साथ कोतवाली शहर क्षेत्र में लगातार रूट मार्च निकाला जा रहा है, रूट मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों में भय का माहौल पैदा करना और आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करना है जिसके लिए प्रतिदिन सभी थाना क्षेत्रों में थाना अध्यक्षों द्वारा पुलिस बल को साथ लेकर अपने अपने थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है, उसी के चलते बिजनौर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा आगामी त्यौहार नवरात्र व माहे रमजान को लेकर शहर कोतवाली क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट मार्च किया गया, पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए रूट मार्च निकाला गया है जिसके कारण महिला पुरुष छात्राओं और बुजुर्गों में एक अच्छा मैसेज जा सके, साथ ही एसपी ने यह भी बताया कि रुट मार्च के दौरान पुलिस और व्यापारियों ने मिलकर सड़क से अतिक्रमण को हटवाया और लोगों से अतिक्रमण ना करने की अपील की।