बिजनौर के अफजलगढ़ में भूतपुरी ठाकुरद्वारा मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मोके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है कि उधमसिंह नगर का रहने वाला वहाजुद्दीन जसपुर से अफजलगढ़ किसी रिश्तेदार को छोड़ने आया था वापस लौटते वक्त भूतपुरी ठाकुर द्वारा मार्ग पर फीका नदी के पुल के पास बाइक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल हुए युवक को सीएचसी में भिजवाया, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।