
शेरकोट थाना क्षेत्र में मुबारकपुर कुंडा तिराहे के पास सुबह सवेरे ही एक सड़क हादसा हो गया, जिसमे एक भैंसा बुग्गी चालक की मौत हो गई, बता दें कि गांव सादनगर निवासी छुन्नू कस्सार भैंसा बुग्गी से रेत लेकर लौट रहा था, तभी एक अर्टिगा कार ने उसको टक्कर मार दी, जिससे चालक भैंसा बुग्गी चालक गंभीर घायल हो गया, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया, इस घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, वहीँ कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।