
नहटौर में बाइक सवार दो युवकों पर स्कार्पियो कार पलटने से दोनों बाइक सवारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कार्पियो में मौजूद चालक सहित पांच लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया, बता दें कि बिजनौर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी वीरेंद्र व ग्राम जमालपुर पठानी निवासी रोहताश बाइक द्वारा घर वापास लोट रहे थे, जब वह झालू मार्ग पर ग्राम अकबरपुर के सामने पहुंचे तो मंडावर से बारात की लोट रही स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे दो बाइक सवारों पर पलट गयी, जिसमे दबकर बाइक सवार वीरेंद्र और रोहताश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि स्कार्पियो के चालक नगर के मोहल्ला तीरग्रान निवासी रहमान, ग्राम तारकोली निवासी मईनूद्दिन, सलीमुद्दीन, अमीनुद्दीन व क्षेत्र के ग्राम करीमपुर निवासी तालीमुद्दीन घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया, जिसमें तीन की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया और मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के षवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं