
नहटौर नूरपुर मार्ग पर झोपड़ी में बैठकर शराब पी रहें दो दोस्तों के बीच विवाद होने पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के सिर में ईटों से कूच कर मौत के घाट उतार दिया, बता दें कि वीके इंटरनेशनल स्कूल के पीछे एक मकान में निर्माण चल रहा हैं, बताया जा रहा है कि मकान के निर्माण में गांव चौहरा निवासी कपिल कुमार व उसके गांव का ही जॉनी मजदूरी का काम कर रहें थे, दोनों ही आपस में दोस्त भी है, काम खत्म होने के बाद दोनों दोस्त निर्माणाधीन मकान के पास एक झोपड़ी में बैठकर शराब पीने लगें, शराब पीने के दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया, आरोप हैं कि जॉनी ने कपिल कुमार के सिर में ईटों से वार कर मौत के घाट उतार दिया और उसका शव कुछ दूरी पर फेंक कर फरार हो गया, सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया, एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, सीओ धमपुर अजय अग्रवाल, कोतवाल सतेंद्र सिंह भी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकरी लेते हुए कपिल के शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, परिजनों को पता चलने पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण थानें पहुंच गए|