
उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने का सिलसिला लगातार जारी है, पूरा जिला प्रषासन भी सीएम के आदेष के बाद अलर्ट है, जिसके तहत ही जिला बिजनौर में पुलिस प्रषासन ने बुलडोजर चलाकर एक सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है, मामला जिला बिजनौर के स्वाहेड़ी इलाके का है, जहां बीते दिनों हुए एक विवाद में पूर्व राषन डीलर द्वारा राषन डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, साथ ही बता दें कि हत्यारोपी ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा भी किया हुआ था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य सिंह मालिक, पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता एवं तहसीलदार सदर प्रीति सिंह की अध्यक्षता में सरकारी जमीन पर बुलडोजर चलाकर ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया।