
बिजनौर थाना कोतवाली शहर के सिविल लाइन चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ सघन चैकिंग अभियान चलाया, इस दौरान चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई, आपको बता दें की पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार सिविल लाइन चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने नुमाइश चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान पुलिस टीम ने आने जाने वाले वाहनों को रोककर उनके कागजात की जांच की और संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी लेते हुए उनसे पूछताछ की, पुलिस ने बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों के चालान भी काटे, साथ ही पुलिस ने चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की भी सख्त हिदायत दी।