
रेहड़ थाना क्षेत्र के गादला में अपने खेत से वापस लौट रहे एक किसान की बैलगाड़ी को तेज गति से सामने से आ रही एक कार ने भीषण टक्कर मार दी जिससे किसान की बैलगाड़ी के एक बैल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे बैल सहित बैलगाड़ी में सवार आधा दर्जन से अधिक महिला-पुरुष व बच्चे घायल हो गए, बता दें कि ग्राम मानियावाला निवासी किसान मौ. बाबू देर शाम रेहड़ थाना क्षेत्र के गादला में स्थित अपने खेत से वापस लौट रहा था तभी ये हादसा हो गया, हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही बता दें कि बैलगाड़ी में टक्कर मारने वाला चालक कार सहित फरार हो गया, तथा उसकी नंबर प्लेट वहीं पर गिर गई, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
