
चांदपुर क्षेत्र के गांव हीमपुर बुजुर्ग में जैकेट के स्टॉक में भीषण आग लग गई, आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया, सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मचारियों और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कमरे में रखा जैकेट का स्टॉक जलकर खाक हो चुका था, बता दें कि ग्राम हीमपुर बुजुर्ग निवासी अकील अहमद के जैकेट के गोदाम में आग लग गई, आग लगने से अफरा तफरी मच गई, साथ ही बता दें कि जहां आग लगी वहां घर में परिवार भी रह रहा था और एक गारमेंट्स फर्म का कारखाना भी था, जिसके एक फ्लोर पर फर्म का गोदाम बना हुआ था, जिसमें अचानक आग लग गई, आग लगी देख जैकेट मालिक दंग रह गया और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया, पुलिस को भी आग लगने की सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड व ग्रामीणों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया गया लेकिन तब तक कमरे में बने गोदाम में रखा जैकेट का स्टॉक जलकर राख हो चुका था, बता दें कि मायसन गारमेंट्स के नाम से घर में ही जैकेट का कारखाना था जिसके एक फ्लोर पर फर्म का गोदाम था और नीचे कारखाना था, काम फिलहाल बंद चल रहा था, और षॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिससे लाखों का नुकसान हो गया।