
चांदपुर में अग्रवाल सभा के तत्वधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का संचालन सभा के महासचिव राहुल तायल के द्वारा किया गया, कार्यक्रम के शुभारंभ में सभा के संरक्षक पीसी मित्तल तथा सभा के अध्यक्ष नरेश गोयल द्वारा महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं अग्र गीत झंडा लहर लहर लहराए के साथ किया गया, कवि सम्मेलन का संचालन नजीबाबाद से पहुंचे साहित्यकार कवि प्रदीप डेजी द्वारा किया गया, नगर के बाजार बजरिया स्थित पंचवटी रसोई परिसर में दूर दराज से पहुंचे कवियों में मुजफ्फरनगर निवासी प्रीति अग्रवाल की देशभक्ति से ओतप्रोत कविता पर दर्शकों ने तालियां बजाकर हौसला अफजाई की तथा बुलंदशहर के कवि आलोक बेजान ने अपनी कविता के माध्यम से आज की गंदी राजनीति पर जमकर प्रहार किया, जिनकी कविता पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गूंज उठा, मेरठ से आए कवि मनोज कुमार के काव्य पाठ से हॉल जोरदार तालियों से गूंजा, सभी श्रोताओं ने कवियों की सराहना की, कवि सम्मेलन के दौरान नगर के सम्मानित लोगों में सर्व श्री कृष्ण कुमार मित्तल, डॉक्टर सत्येंद्र शर्मा, अनिल कुमार अग्रवाल, कृष्ण अवतार बैंकर्स, अरविंद कुमार मित्तल, ब्रह्म स्वरूप गर्ग, जगत शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, आकाश अग्रवाल, सहित भारी संख्या में पहुंचे सम्मानित लोगों ने कवि सम्मेलन का लुफ्त उठाया।