
मथुरा में खेली जाने वाली होली के बाद धामपुर की होली को एतिहासिक कहा जाता है, वही धामपुर में जहां सूखे रंग के जुलूस के बाद गीले रंग का जुलूस भी निकाला गया, क्षेत्र में गीले रंगों की गाड़ी निकली, रंग की गाड़ियों में मौजूद हुलियारों ने बड़ी बड़ी पिचकारियों से एक दूसरे के ऊपर रंग डाला, धामपुर क्षेत्र के मुख्य मार्गो, बाजारों, चौराहों से गीले रंग का जुलूस का निकाला गया, हुलियारों ने जमकर गीले रंग का आनंद लिया, और होली का त्यौहार मनाया, क्षेत्र के गली मौहल्लों में भी लोगों ने जमकर होली खेली, महिलाओें बच्चो ने भी होली का त्यौहार मनाया, लोगों ने अपने घरों की छत पर खड़ें होकर रंगो की गाड़ियोें पर खूब पानी डाला, पुुलिस बल भी गीले रंग को देखते हुए पूरी तरह मुस्तैद रहा, हालांकि क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकाला गया।