
शेरकोट में होली का जुलूस धूमधाम से निकाला गया, जुलूस का षुभारंभ स्वास्तिक गार्डन के एमडी शरद चंद शर्मा द्वारा फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया गया, जुलूस क्षेत्र के मुख्य बाजारों, मार्गो और चौराहों से होता हुआ निकाला गया, क्षेत्र में धमूधाम से होली का त्यौहार मनाया गया, सभी ने एक दूसरे को गले रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाये दी, इस दौरान राजवीर गहलौत, अमीश रस्तौगी, प्रदीप यादव, पुनीत वर्मा, अचल चौहान, कामेश्वर राजपूत, तनुज बंसल, रामअवतार यादव, सतीश चौहान, अनमोल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे, सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस बल भी क्षेत्र में तेैनात रहा