
उत्तर भारत का एतिहासिक एवं धामपुर नगर का गौरव 72 वां वार्षिक उत्सव आदर्श होली हवन समिति द्वारा धामपुर में धूमधाम से दुल्हैंडी का जुलूस निकाला गया, जिसका शुभारम्भ उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, पूर्व विधायक इंद्रदेव सिंह, समाजसेवी जितेंद्र शर्मा उर्फ बबलू आदि सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया, जुलूस मौहल्ला गुजरातियान से शुरू होकर राधा कृष्ण मंदिर, पहाड़ी दरवाजा, खारी कुंआ, भगत सिंह चौक, फल चौराहा, स्टेशन रोड, बड़ी मंडी, मौहल्ला बंदूकचियान, मछली बाजार से मुख्य मार्गो चौराहों पर होता हुआ अपने गंतव्य पर जाकर सम्पन्न हुआ, जुलूस में सर्वप्रथम ऊंट, घोड़े लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे, जुलूस में शिवलिंग , गणेष, श्री कृष्ण , विष्णु भगवान, लक्ष्मी माता, शिव शंकर , ब्रहमा जी, हनुमान जी, हवन, बालाजी, शनि देव, आदि भगवानों की झाकियां शामिल रही, जुलूस में नृतकियों और हुलियारों ने जमकर डांस किया, वहीं भगत सिंह चौक पर पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा, प्रियंकर राणा, उदित नारायण सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर महेंद्र धनौरिया, जिला मंत्री पुरुषोत्तम अग्रवाल, अनिल शर्मा एडवोकेट, उदित जैन, मंडल अध्यक्ष राघव शरण गोयल, भूपेंद्र सैनी आदि ने एक दूसरे को गले मिलकर, रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी, जुलूस का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया, जिसमें फल चौराहे पर जुलूस का योगेश रस्तौगी बाबू भैया के परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया,पूर्व चेयरमैन महमूद हसन कस्सार एवं कस्सार बिरादरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेष उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो द्वारा स्वागत किया गया साथ ही मुल्तानी बिरादरी द्वारा हलवे का प्रसाद वितरित किया गया, साथ ही मछली बाजार में माहगीर बिरादरी द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया, इस दौरान जुलूस में अध्यक्ष निखिल छावड़ा सन्नी, महामंत्री ऋषभ जैन, कोशाध्यक्ष सचिन सिन्हा, दीपक अग्रवाल, सुनील गुप्ता, मयंक अग्रवाल, अश्विनी शर्मा, संजीव जैन, विजय जैन, नमन जैन, तापस अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, डॉ. आयुष , विनित कौशिक , नितिन अग्रवाल, नीरज रस्तौगी, संजीव शर्मा , देवेंद्र अग्रवाल, संयम जैन, अंकित सैनी, पंडित हरिओम शर्मा , शेखर अग्रवाल आदि लोग शामिल रहे|