
शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर कुंडा में नेशनल हाईवे 74 पर एक एंबुलेंस की सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें एंबुलेंस का चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया जबकि एंबुलेंस में मौजूद मरीजों के तीमारदारों में से दो तीमारदार घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया, बता दें कि एंबुलेंस में चालक सहित 6 लोग सवार थे, जहां एंबुलेंस चालक की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि एंबुलेंस 2 मरीजों को ऋशिकेष के एम्स अस्पताल से लेकर काशीपुर जा रही थी कि रास्ते में नेशनल हाईवे 74 पर ये हादसा हो गया, जिसमें घायल एंबुलेंस चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई।